Neha Kakkar का ससुराल में जबरदस्त Welcome, Rohanpreet Neha का ढोल VIRAL Dance | Boldsky

2020-10-26 172

Neha Kakkar and Rohanpreet Singh also had a moment in their lives on October 24, which both of them had been waiting for since long. That day both of them took 7 rounds of marriage and chose each other as partners. Photos and videos of Neha and Rohanpreet from turmeric, mehndi to engagement and wedding are still on social media and the fans are also showering love.Before giving entry to his bride, Rohanpreet danced heavily on the drum in front of him. Neha Kakkar also banged on the door.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जिंदगी में 24 अक्टूबर को वह पल भी आया जिसका दोनों न जाने कबसे इंतजार कर रहे थे। उस दिन दोनों ने शादी के 7 फेरे लिए और एक-दूसरे को हमसफर चुन लिया। नेहा और रोहनप्रीत की हल्दी, मेहंदी से लेकर सगाई और शादी तक की तस्वीरें व वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और फैन्स भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं। अपनी दुलहनिया को घर में एंट्री देने से पहले रोहनप्रीत उनके सामने ढोल पर खूब जमकर नाचे। नेहा कक्कड़ ने भी दरवाजे पर ठुमके लगाए ।

#NehaKakkarSasuralWelcome #RohanpreetDholDance